Corona virus outbreak in Delhi is continuously increasing and journalists are also falling prey to it. In view of this, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has announced to conduct the Kovid-19 test for journalists. CM Kejriwal said that journalists are doing great service even in the midst of Corona crisis. In view of this, it has been decided that from tomorrow there will be a free corona test of journalists.
दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और पत्रकार भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों के कोविड -19 टेस्ट कराने का एलान किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संकट के बीच भी पत्रकार बड़ी सेवा कर रहे हैं। इसे देखते हुए फैसला लिया गया है कि कल से पत्रकारों का मुफ्त कोरोना टेस्ट होगा।
#ArvindKejriwal #Journalist #oneindiahindi